Jammu Kashmir Kulgam Encounter: जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद के खिलाफ सेना (Indian Army) का अभियान लगातार जारी है। घाटी के किश्तवाड़ जिले के दुल इलाके (Kishtwar Encounter) में रविवार को आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई, जिसने पूरे इलाके में तनाव बढ़ गया है। खुफिया इनपुट के आधार पर चलाए जा रहे इस ऑपरेशन में दोनों ओर से गोलियां चल रही हैं और सेना के जवान मोर्चा संभाले हुए हैं। ये ताज़ा मुठभेड़ ऐसे समय में हो रही है जब कुलगाम जिले में 'ऑपरेशन अखाल' (Operation Akhal) के दौरान दो जवानों ने देश की रक्षा करते हुए अपनी जान न्यौछावर कर दी थी। <br /> <br />#jammukashmir #operationakal #KulgamEncounter #KishtwarEncounter #कुलगाम #JammuKashmir #जम्मू-कश्मीर #operationsindoor #BreakingNews #IndianArmy #CRPF #SecurityForces #KulgamLive #OneindiaHindi #LatestNews #ताजा समाचार<br /><br />~PR.89~ED.106~GR.124~HT.96~